केन्द्रीय जेल में बन्दी बाबूलाल की उपचार के दौरान मृत्यु, न्यायिक जांच के निर्देश | Kendriy jail main bandi babulal ki upchar ke douran mout

केन्द्रीय जेल में बन्दी बाबूलाल की उपचार के दौरान मृत्यु, न्यायिक जांच के निर्देश

उज्जैन (रोशन पंकज) - केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में 59 वर्षीय बन्दी बाबूलाल पिता गिरधारी की 18 मार्च को प्रात: अचानक स्वास्थ्य खराब होने से जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया गया एवं आगामी उपचार हेतु एमव्हायएच इन्दौर भेजा गया था, जहां चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा बन्दी को भर्ती कर उपचार के दौरान दोपहर मृत्यु हो गई, जिसकी सूचना सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात प्रहरी द्वारा जेल गेट पर गेट कीपर को दूरभाष पर दी गई। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के अधीक्षक ने दण्डित बन्दी बाबूलाल की मृत्यु की सूचना जिला दण्डाधिकारी इन्दौर, पुलिस अधीक्षक इन्दौर, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी इन्दौर, जेल मुख्यालय भोपाल, मानव अधिकार आयोग भोपाल, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नईदिल्ली और मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृत्यु के सम्बन्ध में थाना एमव्हायएच पुलिस चौकी संयोगितागंज इन्दौर में मर्ग कायम कराया गया और जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दौर से बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जांच कराने हेतु निवेदन किया है। इन्क्वेस्ट एवं शव विच्छेदन के पश्चात शव बन्दी के परिजनों को सौंपा जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post