कटनी शहर के सुभाष चौक में पुलिस अधीक्षक ने बांटे मास्क व सेनेटाईजर
कटनी (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉकडाउन के परिपालन में तैनात पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रोत्साहित करने एवं जनता को जागरूक करने के लिए शहर के भ्रमण व निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं सभी को अपनी सुरक्षा करते हुए कोरोना वायरस के बचाव हेतु जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
कोतवाली के सुभाष चौक क्षेत्र में आज पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, एसडीएम बलवीर सिंह रमन, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकान्त शुक्ला व कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के द्वारा आम जनता को मास्क व सेनेटाईजर का वितरण किया गया । इस दौरान आरक्षक गणेश दत्त मिश्रा, दीपक तिवारी, नितिन जयसवाल, श्रवण मिश्रा सहित कोतवाली का स्टाफ उपस्थित रहा । वही इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा मास्क होम्योपैथिक दवा व सेनेटाईजर दिए गए । होम्योपैथिक दवा के सेवन से लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी।साथ ही कटनी शहर में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए गरीब जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
Tags
jabalpur