कोरोना से लड़ने के लिए सुनील बंदेवार की एक छोटी सी पहल
सिवनी - आज दिनांक 30 मार्च को कोरोना से लड़ने के लिए सुनील बंदेवार की एक छोटी सी पहल ग्राम जुरतरा में बाटे सभी को माक्स जिसमे सिवनी जिले के थाना बंडोल थाना प्रभारी बंडोल श्री एम एल राहंगडाले के नेतृत्व में थाना बंडोल स्टाप सत्येंद्र उपाध्याय प्रधान आरक्षक सखन सरेआम वरिष्ट आरक्षक विनोद कुमार बघेल मतीन खान एवं महिला आरक्षक मालती डेहरिया की उपस्थिति में ग्राम जुरतरा में कोरोना वायरस के सम्बंध में बचाव हेतु श्री सुनील बंदेवार जी द्वारा कोरोना को रोक थाम हेतु ग्राम जुरतरा में माक्स बाटे गए एवं थाना प्रभारी द्वारा सभी को कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर न निकले की अपील की गई।
Tags
jabalpur