कार्यकर्ताओं की समस्या जानने मेघनगर पहुचेंगे - सांसद गुमान सिंह डामोर | Karyakrtao ki samsya janne meghnagar pahuche

कार्यकर्ताओं की समस्या जानने मेघनगर पहुचेंगे - सांसद गुमान सिंह डामोर

कार्यकर्ताओं की समस्या जानने मेघनगर पहुचेंगे - सांसद गुमान सिंह डामोर

मेघमगर (जियाउल हक क़ादरी) - झाबुआ रतलाम लोकसभा सांसद गुमान सिह डामोर रविवार प्रात 10 बजे मेघनगर दशहरा मैदान के समीप शासकीय रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की समस्या जानने पहुंचेंगे। मेघनगर से मनीष डामोर एवं गौरव यादव ने बताया कि सांसद महोदय कार्यकर्ता व मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर यथासंभव उसके निवारण हेतु पहल करेगे। कार्यकर्ताओं की समस्या जानने के पीछे सांसद का भाव है कि होली रंग पंचमी हम आगामी त्यौहारों की शुभकामनाओं के साथ  कार्यकर्ताओं की समस्याएं जानना व कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के स्नेह और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करना।

*यह है मेघनगर की मुख्य समस्याएं*

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ओडीएफ, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री सड़क योजना व मेघनगर में रेलवे विभाग से संबंधित समस्या मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण बेरोजगारी को लेकर कार्यकर्ता स्थानीय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सांसद से रूबरू होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post