देश के नौनिहालों के हाथों में थमा रहे शराब की बोतलें
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - देसी शराब सेल्समैन व ठेकेदारों की ओर से नाबालिक छोटे बच्चों को शराब बेची जा रही है। इस और आबकारी विभाग व पुलिस थाना अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसके चलते शराब ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं। अंचल के ग्रामीण इलाकों में नाबालिक छोटे बच्चों को शराब की बोलते थमाई जा रही है। इसकी जानकारी आबकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को होने के बावजूद भी उनके खिलाफ कोई केार्रवाई नहीं की जा रही है। नाबालिक दो लड़के देसी शराब की शराब की दो क्वार्टर लेकर जा रहे,
Tags
jhabua