झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर करने वालों को दाल चावल आटे के पैकेट वितरित किये
कटनी (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह के द्वारा कटनी भारत विकास परिषद के सौजन्य से कुठला क्षेत्र इंदिरा नगर में झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर करने वालों को दाल चावल आटे के पैकेट वितरित कर लोगों को घरों में ही रहने और मार्क्स लगाने की सलाह दी थाना प्रभारी कुठला ने बताया भारत विकास परिषद से लोगों के माध्यम से और साथ कुठला स्टॉप की मदद से क्षेत्र के गरीब लोगों को आटा चावल के पैकेट वितरित किए गए हैं।
Tags
jabalpur

