आईसीएमआर लैब से मिली जबलपुर की सभी 12 रिपोर्ट निगेटिव
जबलपुर (संतोष जैन) - रविवार को आईसीएमआर लैब से मिली जबलपुर की सभी 12 रिपोर्ट निगेटिव.
आईसीएमआर लैब की रिपोर्ट में शहडोल की महिला को इन्फ्लूएंजा-ए से पीड़ित बताया गया है.
इस महिला की मेडिकल कॉलेज में आज सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी, इसे शनिवार की देर रात मेडिकल कॉलेज जबलपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया था.
महिला के पति की रिपोर्ट भी निगेटिव .
आईसीएमआर लैब से आज रविवार को कुल 14 रिपोर्ट प्राप्त हुई .
Tags
jabalpur