करवड़ के श्री माल ने दिया नाटक के माध्यम से कोरेना वायरस से बचने का संदेश
झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले के पेटलावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम करवड़ के श्रीमाल के सदस्यों ने विश्वव्यापी चल रही महामारी कोरेना वायरस(कोविड़ 19) से बचने के लिए एक नाटक की प्रस्तुति दी जिसके माध्यम से आमजन को यह संदेश मिले कि इस घातक बीमारी से कैसे बचा जा सके उक्त नाटक में मुख्य भूमिका अदा करने वाले सदस्य अरुण श्रीमाल, आशीष श्रीमाल, प्रांजल श्रीमाल, खुशी श्रीमाल प्रनित श्रीमान कृतिका श्रीमाल हर्षल श्रीमाल एवं मोहित श्रीमाल की अहम भूमिका रही, उक्त नाटक की समस्त जिले वासियों ने सोशल मीडिया पर देखकर उक्त नाटक की सराहना की ।
Tags
jhabua