जिले में भी मनाया जायेगा पोषण पखवाड़ा
बड़वानी (आदित्य शर्मा) - जिले में भी 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा । इसके तहत महिला एवं बाल विकास के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने परिपत्र भेजकर महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार गतिविधियाॅ संचालित कर जनजागरूकता के कार्य करने के निर्देश दिये है।
पखवाड़े के दौरान आयोजित होगी निम्न गतिविधियाॅ
ऽ पोषण के परिप्रेक्ष्य में जीवन के प्रथम 100 दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता पर जागरूकता लाना ।
ऽ गर्भवस्था देखभाल एवं जन्म के प्रथम 2 वर्ष के दौरान सत्त स्तनपान तथा सही समय पर उपरी आहार एवं उसकी निरन्तंरता बनाये रखना ।
ऽ एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये ‘‘ एनीमिया मुक्त भारत ‘‘ के दिशा-निर्देशानुसार आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता ।
ऽ 5 वर्ष के बच्चो के शारीरिक वृद्धि पर निगरानी ।
ऽ किशोरी शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाइ्र एवं स्वच्छता तथा पोषण जागरूकता पर जनजागृति लाना ।
Tags
badwani