125 किसानो को एकीकृत आदिवासी विकास योजना के तहत मिले उन्नत कृषि उपकरण | 125 kisano ko ekikrat adivasi vikas yojna ke tahat mile unnat krishi

125 किसानो को एकीकृत आदिवासी विकास योजना के तहत मिले उन्नत कृषि उपकरण 

125 किसानो को एकीकृत आदिवासी विकास योजना के तहत मिले उन्नत कृषि उपकरण

बड़वानी (आदित्य शर्मा) - एकीकृत आदिवासी विकास योजना के तहत 125 किसानो को उन्नत कृषि संसाधनो, उपकरणो का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा सनगाॅव नर्सरी में षुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेष चैहान, क्षेत्रीय विधायक एवं गृहमंत्री श्री बाला बच्चन के प्रतिनिधि श्री सचिन जोषी, क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल के प्रतिनिधि श्री जीतू यादव ने इन संसाधनो को संबंधित हितग्राहियो को वितरित किया । 
कार्यक्रम के दौरान उप संचालक उद्यानिकी श्री अजयसिंह चैहान ने उपस्थितो को बताया कि एकीकृत आदिवासी विकास योजना के तहत चयनित 125 किसानो को आधुनिक खेती करने हेतु 60 हजार 7 सौ रूपये मूल्य का पाईप, लेटरल, वेनचूरी, फिल्टर आदि सामग्री निःषुल्क दी जा रही है। जिससे संबंधित किसान अपने आधा हेक्टर में इन्हे लगाकर कम पानी, कम मेहनत में अच्छी फसल उत्पादन करते हुये भरपुर लाभ ले पायेगा । उन्होने बताया कि इस योजना के अगले चरण में 525 किसानो को लाभान्वित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिससे अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सके । 
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेष चैहान एवं गृहमंत्री के प्रतिनिधि श्री सचिन जोषी ने उपस्थितो को बताया कि सरकार कोई भी हो, उसकी मंषा विकास की रहती है। और किसानो के विकास के बिना देष का सम्पूर्ण विकास नही हो सकता । इसी बात को ध्यान में रखते हुये किसानो को सिंचाई के आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है। अतः किसान बन्धु उन्हें दी जा रही सामग्री को अपने खेतो में ले जाकर अवष्य लगाये। जिससे छोटी सी जोत के बाद भी वे अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सके । 

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल के प्रतिनिधि श्री जीतू यादव ने बताया कि एकीकृत आदिवासी विकास योजना के माध्यम से किसानो को यह संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्हें विष्वास है कि इन संसाधनो का उपयोग करते हुये किसान अपनी आय दुगनी करने में अवष्य सफल होंगे । 

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियो ने उद्यानिकी विभाग के पदाधिकारियो से भी अव्हान किया कि वे हितग्राही किसानो को इन संसाधनो का उपयोग करने का समुचित मार्गदर्षन, उनके खेतो पर पहुचकर दे, जिससे लाभान्वित हितग्राही बेहतर से बेहतर खेती कर सके ।

कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित किसानो के साथ - साथ क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, उद्यानिकी विभाग के स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित थे  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post