जिले में किए जा रहे उपायों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर, एसपी बाजना पहुंचे
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम के दृष्टिगत जिले में किए जा रहे उपायों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी गुरुवार को बाजना पहुंचे। यहां बाहर से मजदूरी कर लौट के आए 104 मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से सर्दी, खांसी वाले व्यक्तियों को फॉलोअप में रखने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर द्वारा यहां कॉल सेंटर का भी सेटअप करवाया गया।
Tags
dhar-nimad