नपाध्यक्ष सेना पटेल ने भगोरिया में व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से शहर के 12 सीसीटीवी कैमरे करवाएं चालू
लंबे समय से बंद, शीघ्र शेष सभी कैमरे भी होंगे शुरु
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आगामी सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले भगोरिया से पूर्व सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से नपाध्यक्ष सेना पटेल के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा शहर के प्रमुख चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चालु करवाया गया। गौरतलब है कि ये कैमरे लंबे समय से बंद थे और पुलिस को शहर की सुरक्षा व्यवस्था में परेशानियों का सामना करना पड रहा था। कैमरे शुरु होते ही अब कोतवाली पुलिस थाने पर लगी एलईडी स्क्रीन से पुलिस शहर के प्रमुख स्थानों पर निगरानी रख सकेगी।इस संबंध में नपाध्यक्ष सेना पटेल ने बताया कि शहर के बस स्टैंड पर 5, सिनेमा चौराहे पर 3 और रामदेव मंदिर पर 3 कैमरो चालु किए गए। शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरो को भी शीघ्र चालु करवाया जाएगा। नपाध्यक्ष पटेल ने बताया कि कैमरों के शुरु होने से पुलिस को शहर में व्यवस्था और सुरक्षा बनाएं रखने में आसानी होगी। नपाध्यक्ष पटेल ने बताया कि नगरपालिका द्वारा भगोरिया को लेकर साफ सफाई, पेयजल सहित अन्य विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है।
Tags
jhabua
