जिला अस्पताल झाबुआ में स्केनिंग मशीन से हो रहा टेस्ट | Jila aspatal jhabua main scanning machine se ho rha test

जिला अस्पताल झाबुआ में स्केनिंग मशीन से हो रहा टेस्ट

जिला अस्पताल झाबुआ में स्केनिंग मशीन से हो रहा टेस्ट

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश व दुनिया में हड़कंप है और सभी किसी न किसी तरह से इस खतरनाक वायरस से लड़कर इसे खत्म करने के प्रयासों में जुटे है । देश ,प्रदेश में भी इसके खिलाफ जंग जारी है और हर तरह की सावधानी से इस दिशा में काम किया जा रहा है । वहीं खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर झाबुआ जिले में भी सतर्कता बरती जा रही है , यहां जिले को 23 से 25 मार्च तक लॉक डाऊन किया गया है । साथ ही विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन के साथ ही जिले के डॉक्टर व पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है । इस बीच अब जिला अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल को चार थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराये गए है जिससे अब स्वस्थ व बीमार व्यक्ति की जांच करने में आसानी होगी। डॉक्टर एम. किराड ने बताया कि इस थर्मल स्कैनर से तापमान के आधार पर रोग ग्रस्त व्यक्ति की पहचान की जिला अस्पताल में स्केनिंग मषीन से हो रहा टेस्ट।जा सकती है। थर्मल स्कैनर स्वस्थ व्यक्ति और संक्रमित व्यक्तियों में अंतर स्पष्ट करता है । 

जिला अस्पताल झाबुआ में स्केनिंग मशीन से हो रहा टेस्ट

नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र बघेल ने बताया कि हमें प्राप्त हुए चार थर्मल स्कैनर चार अलग अलग स्थानों पर रहेंगे जिनमें से एक जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर रहेगा वहीं एक आईसोलेशन सेंटर व एक कोरोनटाइन सेंटर तथा एक भ्रमण टीम के पास रहेगा जिससे मरीजों की पहचान करने में आसानी होगी । इस उपलब्ध सुविधाओं के साथ ईश्वर का शुक्र है और राहत वाली खबर यह भी है कि जिले में अब तक कोई कोरोना ग्रस्त नहीं है । संदिग्ध मरीज इस बीमारी से ग्रस्त नहीं है , भेजी गई दो रिपोर्ट में से एक संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं दूसरी रिपोर्ट का अभी इंतजार बाकी है साथ ही अन्य दो मलेरिया बुखार वाले मरीज है । यह राहत यूं ही बनी रहे इसलिए सभी लॉक डाऊन के नियमों का पालन करे उसका उलंघन न करे । अपनों के लिए अपने घर पर ही रहे ,अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, हमारा अनुशासन ही हमे इस जंग में जिताएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post