आम पब्लिक की जरूरत सामान के लिए यह राहत दी है
बामनिया (प्रितेश जैन) - नगर में कोरोनावायरस के चलते जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्देशों पर किराने की दुकान व फल सब्जी की दुकानें कुछ समय के लिए खुली रहे गी सब्जी की दुकान सूबे 11 बजे तक किराने की दुकान सूबे दो घण्टे सॅमको 5बजे से साम 6 बजे तक आम पब्लिक की जरूरत सामान के लिए यह राहत दी है पूर्ण रूप से बंद करने में प्रसासन के सात व्यापारी भी सहयोग कर रहे है ऐस डीम खुद ने स्थीती का जायजा लिया भार आने जाने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन ने सूबे से सिकंजा कस रखा व्यपारी असोसिएशन पदधीकारी पंकज जी ऍम सदस्य पंचायत सरपंच उप सरपंच लोकेन्द्रजी कटकानी पुलिस को सयोग देरहे है।
Tags
jhabua