जय भवानी जय शिवाजी के नाम से गूंजा बोरगांव मनाई गई शिवाजी जयंती | Jay bhawani jay shivaji ke naam se gunja borganv manai gai shivaji jayanti

जय भवानी जय शिवाजी के नाम से गूंजा बोरगांव मनाई गई शिवाजी जयंती


बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा जिले के सांसद तहसील के औद्योगिक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोरगांव रेमंड में आज महाराष्ट्र कैलेंडर तिथि के अनुसार शिवाजी महाराज की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई, जहां शिव सैनिक द्वारा डीजे में जय भवानी जय शिवाजी गाने बजाए गए, जिस पर शिवसैनिकों द्वारा डीजे पर नाच करते हुए पूरे ग्राम में भ्रमण किया गया ,भगवा रंग के तिरंगे के साथ पूरे गांव को सजाया गया था, और शिवाजी महाराज की फोटो पर माल्यार्पण कर शिव सैनिक ने इस भव्य रैली का आयोजन,,, जिसमें बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post