वडोदरा कोटा पार्सल यात्री गाड़ी के समय मे परिवर्तन | Vadodara kota parsal yatri gadi ke samay main parivartan

वडोदरा कोटा पार्सल यात्री गाड़ी के समय मे परिवर्तन

वडोदरा कोटा पार्सल यात्री गाड़ी के समय मे परिवर्तन

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वडोदरा कोटा पार्सल 59831के समय में कानसुधी (गोधरा) से मोरवानी (रतलाम) स्टेशन के बीच के सभी स्टेशनो पर दिनाँक 20 मार्च 2020 से परिवर्तन किया गया है ।

यह गाड़ी क्षेत्र के स्टेशनो पर निम्न समय पर आयेगी ।

दाहोद = 11.05 । बोरडी 11.26 ! अनास 11.34 । मेघनगर 11.46 । थांदला रोड़  11.57 । बजरंगढ़ 12.07 । पंचपीपलिया 12.16 । अमरगढ़ 12.28 । बामनिया 12.34 । भेरूगढ़ 12.45 । रावटी 12.57 ।  बिलड़ी 01.06 ! मोरवानी 01.16 । इस गाड़ी का गोधरा एव रतलाम स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान में कोई परिवर्तन नही हुआ है , सिर्फ गोधरा से रतलाम के बीच के स्टेशनो पर आगमन/ प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post