जरूरतमंद परिवारों को सेवाभारती एवं समाजिक संस्थाओ ने बांटी खाद्य सामग्री, गरीबो के चेहरे ख़ुशी से झूम उठे | Jaruratmand parivaro ko sevabharti evam samajik sansthao ne banti khady samgri

जरूरतमंद परिवारों को सेवाभारती एवं समाजिक संस्थाओ ने बांटी खाद्य सामग्री, गरीबो के चेहरे ख़ुशी से झूम उठे

जरूरतमंद परिवारों को सेवाभारती एवं समाजिक संस्थाओ ने बांटी खाद्य सामग्री, गरीबो के चेहरे ख़ुशी से झूम उठे

गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - संकट की इस घड़ी में नगर की सामाजिक समितियों ने आगे आते हुवे गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें मदद पहुचाने का कार्य किया है सबसे पहले ऐसे परिवारों के घर जाकर उनकी स्थिति के अनुसार चिन्हित किया प्रत्येक परिवार में बात कर परिवार के सदस्यों की संख्या कलेक्ट की गई जिसमें 36 परिवारों के 138 सदस्यों के लिए खाद्य सामग्री का विभाजन कर पैक की गई इस कार्य में राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ व् सेवाभारती संकुल गन्धवानी,सिद्धिविनायक समिति,गायत्री शक्ति पीठ ,गन्धवानी के ट्रस्टी ने मिलकर जो लोग भोजन सामग्री के इन्तजार में अपने घर भोजन की राह देख रहे थे कई परिवार ऐसे भी थे जो दो दिन से भूखे ही सो रहे थे बच्चे भोजन के इंतजार में रो रहे थे उन्हें 05 दिन का परिवार संख्या के हिसाब से बिस्किट,दाल,चावल,तेल,आटा, ओर नमक वितरण कर संकट के इस दौर में साहस बंधाया व् जागरूकता के साथ घरो में ही रहने को कहा गया है परन्तु अभी भी ऐसे अनेक परिवार है जो मदद की गुहार लगा रहे है उन्हें आगामी दिनों मदद का आस्वाशन दिया गया है वही शासन स्तर पर भी मदद होगी ये बाते बताई गई किसी को भी चिंता करने बात नही है नगर की सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता का कार्य किया है वही एक परिवार जिसने सेवाभारती के हेल्पलाईन नम्बर पर फोन कर परिवार के भूखे होने की जानकारी दी तत्काल गन्धवानी के कार्यकर्ता ने उस परिवार का पता कर खाद्य सामग्री पहुचाई ऐसे एक अकेली 70 वर्षीय बुजुर्ग के घर जब कार्यकर्ता खाद्य सामग्री लेकर पहुँचे तो उसकी खुशी का ठिकाना नही रहा खाद्य सामग्री नगर के होलीपुरा,हरिजन मोहल्ला,कुम्हार मोहल्ला,गढ़ी मोहल्ला,आवलीपुरा,ब्लाक कालोनी,तहसील कालोनी आदि स्थानों पर रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को बांटी गई, इस कार्य में मोहनलाल पाटीदार, राकेश मोटसरा,नितेश चौहान,विजय खण्डेलवाल,अजय शर्मा, गोपाल कसेरा,नानू शर्मा,संजय धारवाल,संजय राठौड़,सुनील शर्मा,जय डाबी, गौरव जैन,कालू जैन,जय डाबी, गोपाल बद्रीलाल राठौड़,एस कुमार टेलर,कैलाश राठौड़,भागीरथ,अलुने का सराहनीय सहयोग रहा ।

जरूरतमंद परिवारों को सेवाभारती एवं समाजिक संस्थाओ ने बांटी खाद्य सामग्री, गरीबो के चेहरे ख़ुशी से झूम उठे

Post a Comment

Previous Post Next Post