जनता कर्फ्यू में पूरे शहर में सन्नाटा फ़सरा
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - जनता कर्फ्यू में पूरे शहर में सुबह से ही सन्नाटा फ़सरा है सभी ने जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन किया है सभी अपने अपने घरों में रहे जिससे इस आने वाले कोरोना वायरस से बचा जा सके औऱ हमारे देश के प्रधानमंत्री के फैसले का भरपूर सहयोग करा । कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और सेनेटीज़रक इस्तेमाल कर रहे ताकि इस से बचा जा सके और हम भी ईशवर से कामना करते है हमारे पूरे देशवासियों को इस संकट से बचा ये मेघनगर में सुबह से ही आजाद चौक, भंडारी चौराहा ,दशहरा मैदान, साईं चौराहा स्थानीय बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा देखा गया जहां कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में हां हां कार मचा हुआ है वहीं भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील जनता कर्फ्यू का देश की जनता ने सहयोग कर आने वाले दिनों में भारत में किसी तरह का भी जोखिम ना हो इसलिए प्रधानमंत्री की अपील पर पूरे देशवासियों ने जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन देकर देशहित सहयोग प्रदान किया।
Tags
jhabua