जनता कर्फ्यू का आज व्यापक असर देखने को मिला | Janta curfew ka aaj vyapak asar dekhne ko mila

जनता कर्फ्यू का आज व्यापक असर देखने को मिला

जनता कर्फ्यू का आज व्यापक असर देखने को मिला

राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - राजीव नगर और आसपास के इलाकों में जनता कर्फ्यू का आज व्यापक असर देखने को मिला लोगों ने स्वेच्छा से ही घरों में रहने का निर्णय लिया दुकाने एवं अन्य प्रतिष्ठान बंद रखें केवल आवश्यक सेवाओं हेतु ही जैसे मेडिकल स्टोर्स क्लीनिक खुले रहे लोगों में भी जनता कर्फ्यू की सराहना की कोरोना वायरस रोकने में यह सफल सिद्ध होगा लोगों ने 5:00 बजे पुलिस डॉक्टर एवं मीडिया के लोगों को सहयोग के लिए ताली बजाकर या थाली बजाकर धन्यवाद का निर्णय लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post