जनता कर्फ्यू के समर्थन में संघ उतरा मैदान में
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस बचाव हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रह्मपुर द्वारा नगर के मुख्य मार्ग एवं वार्ड में स्वयंसेवकों द्वारा जनजागरण किया गया।
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से अपनी एवं अपने देश की रक्षा हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी की अपील जनता कर्फ्यू रविवार दिनांक 22 मार्च 2020 प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक राष्ट्रीय अभियान में सम्मिलित होने हेतु नागरिकों से संपर्क कर अपील की गई केवल अपने घर पर ही परिवार के साथ रहें, तथा सार्वजनिक स्थलों पर विषाणु फैलने ना दे संयम और सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है। स्वयंसेवकों ने जनता से कोरोना बचाव कार्य में जुटे लोगों के उत्साहवर्धन हेतु अपनी घर की बालकनी आंगन आदि में तालियां, थाली, घंटी, शंख आदि बजाने का आह्वान किया गया।
देश में किसी भी प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों में शासन प्रशासन का सहयोग करने के लिए सभी स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया।
Tags
dhar-nimad