कोरोना संकट से बचाव हेतु साँसद राकेश सिंह ने की जबलपुर वासियों से अपील
देशहित समाजहित एवँ स्वहित में "जनता कर्फ्यू" में दे अपने हिस्से का योगदान
जबलपुर (संतोष जैन) - भारत के साथ पूरा देश आज कोरोना वायरस जैसे महासंकट से गुजर रहा है और इस महामारी से निपटने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरी तत्परता से देश से इस संकट को निकालने प्रयास कर रहे है और उन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप प्रधानमंत्री जी ने रविवार 22 मार्च 2020 को पूरे देश में "जनता कर्फ्यू" का आह्वान किया है।
साँसद श्री सिंह ने जबलपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि देश के साथ पूरी दुनिया में फैल रहा कोरोना वायरस जबलपुर भी पहुँच गया है, और इसके लिये हम सभी को एकता का परिचय देते हुए संकट की इस घड़ी में सतर्क रहना है और दूसरों को भी सतर्क करना है और हम सभी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर आह्वान पर देशहित, समाजहित एवँ स्वहित में रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने अपने प्रतिष्ठानों एवँ कार्यक्षेत्र को बंद रखे और पूरा दिन अपने घरों में रहकर इस महामारी से लड़ने में अपने हिस्से का योगदान दे।
श्री सिंह ने अपील करते हुए कहा जनता कर्फ्यू के योगदान के साथ ही इस महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे रहे अस्पताल कर्मी, प्रशासन , पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी और ऐसे सभी लोगो को धन्यवाद देने 22 मार्च को ही शाम 5 बजे घरों के बाहर खड़े होकर ताली, थाली इत्यादि बजाये ताकि उनका हौसला बना रहे।
Tags
jabalpur