शातिर वाहन चोर एवं उसका साथी गिरफ्तार
चुराई हुई 4 मोटर साइकिल कीमत 2 लाख रूपये की जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को वाहन चोरी की घटनाओं में पूर्व में पकड़े गये वाहन चोरो से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जाँच तथा वाहन चोरी में लिप्त आरोपियांं को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों एवं थानां में पद्स्थ अधिकारियां एवं कर्मचारियां तथा मुखबिरो को वाहन चोरियो में लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है।
थाना गढा में दिनॉक 20-3-2020 की रात्रि में लगभग 11 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लडके एक मोटर सायकिल पर मेडिकल चौराहे के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं, सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये मेडिकल चौराहे पर मुखबिर के बतायेनुसार मोटर सायकिल लिये खडे दो युवकों को पकडा गया, पूछताछ पर एक ने अपना नाम चंद्रकुमार उर्फ छोटू पिता दौलत महोबिया उम्र 24 वर्ष निवासी रेतनाका कंचनपुर ग्वारीघाट एवं दूसरे ने रत्नेश उर्फ इंदे पिता मुन्नालाल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर वृद्धाश्रम के सामने थाना तिलवारा के रहने वाले बताये, कब्जे में ली हुई मोटर सायकिल के कागजात मांगे गये तो पास मे कोई कागजात होना नहीं बताये, मोटर सायकिल चोरी की होने के संदेह मे दोनों को मय मोटर सायकिल के थाना गढा लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो चंद्रकुमार एवं रत्नेश ने उक्त मोटर सायकिल थाना गढा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार करते हुये थाना गढा एवं ग्वारीघाट क्षेत्र से तीन मोटर सायकिलें और चुराकर अपने घरों में छिपाकर रखना बताये, दोनों की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकिल बजाज पल्सर एमपी 20 एमएक्स 1570 , एवं हीरो हाण्डा एचएफ डीलक्स एमपी 20 एनएच 8741 तथा हीरो हाण्डा सीडी डिलक्स एमपी 20 एमई, 2354 एवं हीरा स्प्लेण्डर प्लस एमपी 20 एमजी 6911 कीमती लगभग 2 लाख रूपये की जप्त करते हुये थाना गढा में पंजीबद्ध 2 अपराधों में गिरफ्तारी करते हुये दो मोटर सायकिल के वाहन मालिकों की पतासाजी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि चंद्रकुमार उर्फ छोटू महोबिया शातिर वाहन चोर है, इसके पूर्व भी थाना गढा, गोरखपुर, ग्वारीघाट में वाहन चोरी मे पकडा जा चुका है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर चुराई हुई 4 मोटर सायकिलें बरामद करने में थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, प्रधान आरक्षक जगदीश चढार, नीरज तिवारी, अशोक यादव, राजेश्वर मिश्रा, सचिन, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Tags
jabalpur