जनता कर्फ्यू का सहयोग धार शहर में | Janta curfew ka sahyog dhar shahar main

जनता कर्फ्यू का सहयोग धार शहर में 

जनता कर्फ्यू का सहयोग धार शहर में

धार - आज नरेंद्र मोदी की अपील पर धार नगर में नागरिकों द्वारा जनता कर्फ्यू का पालन किया गया जिसके तहत पूरा नगर बन्द नजर आया सभी दुकानों से लेकर सब्जी मंडी को भी बंद रखा गया है। वही जहां रोजाना चहल पहल रहती थी वही स्थान आज सुनसान नजर आया । धार शहर का हर नागरिक कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तैयारी किये हुए दिखाई दिया वही कोरोना को लेकर नगरपालिका धार एवं प्रशासनिक अमला भी इससे लड़ने के लिए मुस्तेद  दिखाई दिया । वही जैसे ही 5 बजी वैसे ही नगर वासियो ने अपने अपने घरों में से ही ताली व थाली बजाई और कोरोना को देश की जनता की जागरूकता का संदेश दिया। वही नगर पालिका के अमले द्वारा शहर की सड़कों को सेनेटाइज कर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की एवं नगर वासियो द्वारा धार नगरपालिका सीएमओ विजय कुमार शर्मा एवं प्रशासन के अहम योगदान की प्रशंसा की ।

जनता कर्फ्यू का सहयोग धार शहर में

प्रशासन ने नागरिकों की जागरूकता की प्रशंसा करते हुए कहा धन्यवाद

जनता कर्फ्यू का सहयोग धार शहर में

आमजनों के द्वारा स्वेच्छा से दिखाई गई जागरूकता निश्चित रूप से कोरोना को हराने में ठोस कदम साबित होगी। जिलेवासियों की सतत जागरूकता अहम है।कोरोना से यह लड़ाई जारी रखें...

श्रीकांत बनोठ, कलेक्टर, धार

Post a Comment

Previous Post Next Post