भारतीय जनता पार्टी ने जनता कफ्र्यू को सफल बनाने मे दिये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया | BJP ne janta curfew ko safal banane main diye sahyog ke liye dhanyawad

भारतीय जनता पार्टी ने जनता कफ्र्यू को सफल बनाने मे दिये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया

भारतीय जनता पार्टी ने जनता कफ्र्यू को सफल बनाने मे दिये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर 22 मार्च रविवार को सफलतापूर्वक जनता कफ्र्यू के सफल आयोजन को लेकर जिले की सभी जनता एवं मीडियाकर्मीयो को इस आयोजन में सफल बनाने में दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कफ्र्यू का आव्हान किया गया था जिसे सफल बनाया गया। इसके लिये कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र है। प्रधानमंत्री के इस आव्हान को अमलीजामा पहनाने में जनता ने आज हम सब लोगो ने सांयकाल 5 बजे थाली एवं ताली, ढोलक, मंजीरे आदि बजाकर कोरोना से पीडित लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिले उसके लिये शुभकामना के साथ भगवान से प्रार्थना करते है कि वे पूर्ववृत स्वस्थ्य हो। साथ ही इस वायरस को लडने में जिन लोगो ने अपनी जान जाखिम में डालकर डाॅक्टर्स, सफाईकर्मी, पुलिस कर्मचारी, आरएसएस के कार्यकर्ता जिन्होने सेेवा कार्य के माध्यम से अनुकरणीय कार्य कर रहे है उनका अभिवादन कर धन्यवाद ज्ञापित करते है। तथा इन सेवा कार्य करने वालो को प्रोत्साहन मिले। हमारे देशवासियो ने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर कोरोना से लडने की जो एक जुटता दिखाई है। निश्चित ही उससे इस  वायरस से लडने में हम कामयाब होंगे। तथा इस लडाई से हम जरूर जितेंगे। अभी यह शुरूआत है आगे भी हमें संयम व समझदारी के साथ इस काम में जुटना होेगा।

जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने भी अपने संदेश में जिले की जनता से जनता कफ्र्यू को समर्थन देने तथा इसे सफल बनाने में दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि जनता कफ्र्यू सांय काल 5 बजे समाप्त नही हो रहा है। 9 बजे रात्री को इसके समाप्त होने के बाद ही हमें सडको पर नही आना हैं तथा संयम एवं धैर्य के साथ इसी तरह घरो में रहकर इस वायरस को समाप्त करने की लडाई में सहभागी होना है। श्री शर्मा ने समग्र मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उनके अतुल्य सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post