कोरोना वायरस से लड़ने को तैयार दिखा राजगढ़
धार - धार जिले के राजगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये आव्हान पर जनता का सहयोग साफ नजर आया राजगढ़ नगर आज पूर्ण रूप से बंद नजर आया वही नगर के हर छोटे बड़े संस्थान पर ताले नजर आए ।इधर प्रशासन द्वारा कोरोना को हराने की तैयारियों की कड़ी में नगर की सड़कों को सेनेटाइज किया गया जिसमें नगरपालिका के कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया । राजगढ़ सीएमओं सुरेंद्र सिंह पंवार द्वारा किये इस सराहनीय कार्य की नगर वासियो द्वारा प्रशंशा की गई । वही 5 बजे सभी ने मिशन कोरोना भगाओ के चलते अपने घरों में ताली व थाली बजाते हुए अपनी जागरूकता का परिचय दिया।
Tags
dhar-nimad