जैन तीर्थ बावन जिनालय में अब मंदिर में नही होंगे पारणे, दो दो फिट की दूरी पर बैठकर कर रहे प्रतिक्रमण
झाबुआ (मनीष कुमट) - स्थानीय जैन तीर्थ बावन जिनालय में कोरोना वायरस को लेकर जनजागृति साफ साफ दिखाई दे रही है। मंदिर में होने वाले वर्षीतप के पारणे अब मंदिर में नही होकर श्रावक श्राविकाओ के घरो पर ही किये जायेगे। मंदिर में अनावश्यक भीड एकत्रित ना हो इसके लिये मंदिर में प्रतिक्रमण करने वाले श्रावक श्राविकाएं दो दो फिट की दूरी पर बैठकर अपनी धार्मिक क्रियाएं कर रहे है। बावन जिनालय में दर्शनार्थी भी अब भीड में दूर दूर ही खडे रहकर दर्शन लाभ एवं अन्य क्रियाएं कर रहे है। बावन जिनालय में इस प्रकार के कदम उठाने का अनुकरणीय प्रयास नगर के सभी देवालयो में भी होना चाहिये ताकि कोरोना वायरस से बचाव की दिशा में इस रोग से लडाई लडी जा सके।
Tags
jhabua