पुलिस ने पकड़ा धड़ल्ले से चल रहा अवैध जुआ
छिन्दवाड़ा/जामलापानी (गयाप्रसाद सोनी) - बोरगांव में पकड़ाया बड़ा अवैध जुंआ- गुपचुप- गुपचुप कई दिनों से चल रहा था, यह जुंआ का खेल,, -महाराष्ट्र के खिलाड़ी बड़ी संख्या में पहुंचते थे जुंआ खेलने यहां- लोधीखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*,,, सौंसर/बोरगांव--- एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है,,, एक साथ झुंड में लोग नहीं रह सकते हैं ,,,144 धारा लगी है,,वहीं दूसरी तरफ बोरगांव के जामलापानी में धड़ल्ले से अवैध जुंआ चल रहा था,,आज लोधीखेड़ा थाना प्रभारी मनीष सिंह भदोरिया व उनकी टीम खेमेंद्र जैतवार, उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक यज्ञ नारायण स्वामी आरक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह ने आज लगभग तीन लोगों को मौके पर जाकर जुंआ खेलते पकड़ा लिया है,, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जहां से फोर व्हीलर वाहन-MH -49,F 0722 वाहन को भी पुलिस ने मौके से ही जप्त कर लिया गया है, तीनों आरोपी नागपुर के निवासी हैं- *भावेश पिता मोतीलाल दसरे उम्र 29 वर्ष निवासी कलमना नागपुर,, निखिल पिता अशोक चन्देकर उम्र 32 वर्ष निवासी- जरीपटका नागपुर, मुरली पिता शिव यादव उम्र 30 वर्ष निवासी कलमना नागपुर* ,,,वहीं तीनों आरोपी ने पुलिस को जुंआ खिलाने वाले का नाम *प्रीतम पिता रामभाऊ अरोडिया, निवासी कबरपीपला, तहसील-सौसर जिला छिंदवाड़ा बताया*, जिसकी फोटो भी पुलिस को मिल चुकी है, और लोधीखेड़ा पुलिस ने बताया कि और कुछ लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं,,ये सभी जुंआरी महाराष्ट्र के हैं,,जो हर समय जामलापानी मैं कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से कई दिनों से जुंआ का खेल खेल रहे थे,, लोधीखेड़ा पुलिस ने इन आरोपी के पास से 52 पत्ते ताश के साथ ही 4575 रुपए बरामद किए, एवं धारा जुआ एक्ट 13 एवं जुआ खिलाने वाले आरोपी पर 109 आइपीएस की धारा।
Tags
chhindwada