जागरूक रहोगे तो ही सुरक्षा मिलेगी का संदेश देते युवाजन, सर्दी और जुकाम की दवा बता रहे घर घर | Jagruk rahege to hi suraksha milegi ka sandesh dete yuvajan

जागरूक रहोगे तो ही सुरक्षा मिलेगी का संदेश देते युवाजन, सर्दी और जुकाम की दवा बता रहे घर घर

जागरूक रहोगे तो ही सुरक्षा मिलेगी का संदेश देते युवाजन, सर्दी और जुकाम की दवा बता रहे घर घर

रानापुर (ललित बंधवार) - देश मे जन्हा कोराना का बढ़ते कहर के चलते अफरा तफरी का माहौल बनता दिख रहा है वही देश के हर कोनो में जनता में सेवा का भाव देखा जा रहा है। इसी क्रम में नगर रानापुर के युवाशक्ति जागरूकता ओर सेवा कर्म में लगे है जिसके चलते नगर के कुछ दिनों पूर्व काढ़ा वितरण किया गया तो संघ के युवाओं के द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा तो समाज सेवियो के द्वारा भोजन सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है तो वही नगर के शासकीय कर्मचारी भाई अनंत टेलर एवं हितेंद्र चतुर्वेदी के द्वारा नगर में कोराना के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है साथ ही घर घर जाकर सर्दी एवं जुकाम की दवाइयां बांट रहे है। अनन्त टेलर के द्वारा बताया गया कि कोराना सर्दी और जुकाम से चालू होता है उसके बाद 15 दिनों में घातक हो जाता है जिसके लिए पूर्व सुरक्षा ही इसका इलाज है। नगर में युवाजनों के प्रयासों को देखते हुवे आज देश की विषम परिस्थितियों में कमान संभालने का काम युवाओ के द्वारा किया जा रहा है जो वाकई में हमे जगत गुरु बनने की ओर ले जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post