जूनियर गणित ओलंपियाड में अन्तरिया ने जिले में प्रथम एवं जुगार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर मारी बाजी
पहली बार विकासखण्ड से 1121 छात्रों ने राज्य शिक्षा केंद्र की परीक्षा में भाग लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गणितीय क्षेत्रों में छात्रों की रुचि विकसित करने के लिए एवं गणित ओलंपियाड प्रतिभा छात्रवर्ती प्रदान करने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र भोपल दुवारा जूनियर गणित ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमे सोण्डवा विकासखण्ड की ग्रामीण क्षेत्रों की शाला , माध्यमिक विद्यालय डाबड़ी का छात्र अन्तरिया पिता गनछिया कक्षा 7 वी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। साथ ही मा0 वी आमला का छात्र जुगार पिता वानसिंह कक्षा 8 वी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विकासखण्ड एवं जिले का नाम रोशन किया है। माध्यमिक विद्यालय डाबड़ी के शाला प्रभारी मुक़ामसिह भयड़िया ने बताया कि पहली बार बीआरसी भंगूसिंह तोमर ने एक अभियान के रूप में इस स्वेचिक परीक्षा को लेकर सभी छात्रों के फार्म भरवाये गए थे। जिसका परिणाम आज ग्रामीण क्षेत्रों की शालाओं के छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शाला प्रभारी मा0वी0 आमला के मुकेश रावत ने बताया कि पहली बार इस परीक्षा में विद्यालय के छात्र ने सहभागिता की थी, बीआरसी तोमर के मार्गदर्शन में सभी छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित किया गया था। मुझे विश्वास नही हो रहा है कि मेरी ग्रामीण क्षेत्रों की शाला का छात्र जिले में तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालय का एवं विकासखण्ड का नाम रोशन करेगा। इस उपलब्धि पर कलेक्टर सुरभि गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुदेश कुमार मालवीय, एसडीएम सुश्री किरणसिंह अंजना, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग मीना मंडलोई ,डीपीसी सीके शर्मा,बीईओ भरत कुमार नामदेव ,बीआरसी भंगूसिंह तोमर ,बीएसी रायसिंह आवासीय, कलसिंह डावर, सगरसिंह निंगवाल,संकुल प्राचार्य उमराली केशरसिंह चौहान, संकुल प्राचार्य बखतगढ़ बहादुरसिंह रावत एवं विद्यालय परिवार के शिक्षको ने बधाईयां दी है।
Tags
jhabua