होली की मची धूम खूब नाचे युवा युवती
बोरगांव (चेतन साहू) - होली धुरेंडी के पावन पर्व पर औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव में बड़े ही धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया जहां हर गली मोहल्ले में होली के गाने पर युवा युवती झूमते नजर आए एवं एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाते रहे डीजे के साउंड पर होली विशेष के गाने बजाए गए एक दूसरे को होली के पावन पर्व की बधाई भी दी गई।
Tags
chhindwada