सिर्फ एक कॉल पर घायल युवक को समिति ने पहुँचाया हॉस्पिटल | Sirf ek call pr ghayal yuvak ko samiti ne pahuchaya hospital

सिर्फ एक कॉल पर घायल युवक को समिति ने पहुँचाया हॉस्पिटल

पिछले 10 वर्षों से 108 और 100 नम्बर की तरह आपातकालीन सेवा दे रही समिति

सिर्फ एक कॉल पर घायल युवक को समिति ने पहुँचाया हॉस्पिटल

आमला (रोहित दुबे) - मंगलवार धुरेन्डी की रात करीब 9 बजे ग्राम रिखडी निवासी बलराम उम्र 24 वर्ष को आमला से अपने ग्राम जाते वक्त आमला बोरी मार्ग के बीच किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी  जिससे बलराम बुरी तरह घायल हो गया था।

जिसकी जानकारी बलराम के करीबी ने जनसेवा कल्याण समिति को फ़ोन दी और मदद मांगी। तब समिति के हरीश कोसे, सुमित राणे, नितेश टेकाम आमला से अपने साधन से घटनास्थल पर पहुँचे और गम्भीर चोट से पीड़ित बलराम को आमला हॉस्पिटल लेकर आये और समिति के अन्य सदस्यों को सूचना दी।

सिर्फ एक कॉल पर घायल युवक को समिति ने पहुँचाया हॉस्पिटल

समिति के सदस्यों ने उसका इलाज करवाया, चोट गम्भीर होने की वजह से बलराम को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

जनसेवा कल्याण समिति द्वारा पिछले वर्षों में कई इंसानों, पशुओ  की जान बचायी गयी है जिसकी वजह से लोग संकट की स्थिति में समिति के सदस्यों से मदद की मांग करते है और समिति द्वारा तत्काल उनकी मदद की जाती रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post