हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) पर हाथीपावा पर होगा अनूठा आयोजन
उदय होते सूर्य को अघ्र्य देकर नीम के रस का सेवन किया जाएगा
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - हिन्दू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा) पर्व पर शहर से सटे हाथीपावा पर एक अनूठा आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रातःकाल सूर्य को अघ्र्य देकर सभी द्वारा एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नीम के रस का सेवन किया जाएगा। जानकारी देते हुए आयोजन के सूत्रधार ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25 मार्च, बुधवार को शहर से सटी हाथीपावा पहाड़ियों पर प्रातःकाल ठीक 6.15 बजे झाबुआ के नागरिकों द्वारा नए वर्ष में उदय होते सूर्य देवता को हाथीपावा पर अलग-अलग स्थानों पर खड़े रहकर जल से अघ्र्य देकर नव वर्ष का आगमन करेंगे। बाद सभी द्वारा एक-दूसरे को गले मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नीम के रस का सेवन किया जाएगा।
शहर के सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील
उक्त आयोजन शहर के समस्त नागरिकों के लिए रखा गया है। जिसमें विषेष रूप से केशव इंटरनेषनल स्कूल बाड़कुआं के बच्चांे सहित अन्य स्कूलों के बच्चों, भारतीय स्त्री संगठन, जिला पतंजलि योग समिति, राजगढ़ नाका मित्र मंडल, गायत्री परिवार, रोटरी क्लब, सकल व्यापारी संघ, संकल्प ग्रुप, सांत्वना ग्रुप आदि संस्थाओं की सहभागिता रहेगी।
Tags
jhabua