थाना बंडोल के थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता
सिवनी (संतोष जैन) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एस.डी. ओ.पी. महोदया सिवनी के द्वारा चलाये जा रहे स्थाई वारंट अभियान के तहत आज दिनांक 15/03/2020 को थाना प्रभारी एम.एल. रांहगडाले, सउनि सत्येंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ आरक्षक 473 मतीन खान, वरिष्ठ आरक्षक 110 विनोद बघेल, आरक्षक 645 दीपेश रघुवंसी द्वारा स्थाई वारंटी 1. फूलभान सा पिता बकतु डेहरिया उम्र 22 साल निवासी कुदवारी थाना बंडोल, 2 धीरज पिता मूरत लाल डेहरिया ग्राम झगरा थाना केवलारी , 3 मनीराम पिता हिरमू अहीर उम्र 35 साल निवासी तिलेपानी थाना छपारा को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया है।
Tags
jabalpur