हास्य कलाकार एहसान कुरैशी एवं कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
सिवनी (संतोष जैन) - सिवनी प्रवास पर आए टीव्ही आर्टिस्ट एवं हास्य कलाकार एहसान कुरैशी सोमवार 2 मार्च को जिला चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा श्री कुरैशी जी का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
इसके बाद कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा कायांकल्पित संपूर्ण चिकित्सालय का अवलोकन कराया गया। निरीक्षण के दौरान श्री कुरैशी ने बताया कि मेरे सिवनी छोड़े 15 वर्ष हो गये तब से लंबे अंतराल के बाद चिकित्सालय आना हुआ है। श्री कुरैशी द्वारा चिकित्सालय की सुंदरता, साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं को देख किसी प्रतिष्ठित हॉटल से तुलना की गई । श्री कुरैशी द्वारा जनरल वार्ड, सीटी स्केन, डायलेसिस वार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल औषधि वार्ड, महिला ओ.पी.डी. सीटिंग व्यवस्था, टीकाकरण कक्ष, वैक्सीन कोल्ड चैन रूम, झूला गृह, डायलिसिस विभाग, आपरेशन थियेटर का अवलोकन कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा कराया गया । शिशु वार्ड के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, हर वार्ड में माईक सिस्टम की सुविधा है जिसके माध्यम से मरीजों को समय सयम में खानपान एवं परिसर की साफ-सफाई रखने की सलाह दी जाती है। उन्होंने प्राइवेट वार्ड के वैधनाथ आयुर्वेद कक्ष क्र. 1 को भी देखा जहां मरीज अंजली गुप्ता से मिलकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की। उपरांत श्री कुरैशी द्वारा एन.आर.सी. वार्ड एवं वार्ड में दीवार पर बने मोगली के चित्र का निरीक्षण कर सराहना करते हुए कहा कि बीमार छोटे छोटे बच्चे आते है एवं स्वस्थ होकर जाते हैं। जहाँ श्री कुरैशी द्वारा एन.आर.सी. कक्ष में उपस्थित महिला कर्मचारियों के साथ भी फोटो खीचवाया एवं श्री कुरैशी द्वारा उन संस्थाओं की भी सराहना की गई जिन्होंनें चिकित्सालय को सुव्यवस्थित बनाने में मदद की और कहा कि यह यादगार रहेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य सभी चिकित्सालय अधिकारियों की उपस्थिति रही ।
Tags
jabalpur
