ज्ञान का दान करने वाली राजयोगीनी मंगला दीदी का हुआ सम्मान
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बुरहानपुर की आदरणीय मंगला दीदी का मारवाड़ी युवा चेतना महिला शाखा ने सम्मानित किया। आध्यात्म के क्षेत्र में दीदी जी का योगदान अविरत अतुलनीय है, विगत 43 वर्षों से वे अपनी सेवाये दे रहे है आज बुरहानपुर में आध्यात्मिक ज्ञान के क्षेत्र में उनका नाम परिचय का मोहताज नहीं है। सहज, सौम्य व्यक्तित्व की धनी तथा प्रबुद्धता रखने वाली मंगला दीदी ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं वरन बाबा का है, उनके बच्चों का है, जिनके प्रेम और प्रेरणा से मैं अथक ज्ञान का दान करने का कार्य कर रही हूं। होली के शुभ अवसर पर आदरणीय दीदी ने बताया होली का त्यौहार हमे एक दूसरे से प्रेम के साथ रहना और समाज मे अच्छे संबंध स्थापित कर जीवन को मुस्कुराते हुवे जिना सिखाती है। इस अवसर पर फुलो कि होली सभी बहनो ने एवं भाईयो ने साथ साथ खेली चेतना मंच की सदस्य श्रीमती सुषमा लाड़ ने कहा कि बुरहानपुर शहर ही नही आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी 250 सेंटरो का सफल संचालन ओर समाज को आध्यत्मिक ज्ञान का योगदान सराहनीय है।
मंगला दीदी जी 13 वर्ष की आयु से ही ब्रह्मकुमारी के इस पुनीत कार्य मे लगी हुई है। कोषाध्यक्ष श्रीमती रूपल मूंदड़ा ने कहा कि दीदी जी बहुत आत्मीयता के साथ सभी से मिलती है कभी भी किसी भी विषय में आप उनसे बात कर सकते हैं, सलाह ले सकते हैं। वे आपकी समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहती हैं। चेतना मंच की लगभग 25 से अधिक सदस्यों महिलाएं सुबह की मुरली में सम्मिलित होकर मंगला दीदी का सम्मान श्रीमती संगीता लढ्ढा, श्रीमती नीलम मित्तल द्वारा शॉल, श्रीफल तथा अभिनन्दन पत्र से सम्मान किया गया।
Tags
dhar-nimad