गुड़ी पड़वा पर होगा पं. विजयषंकर मेहताजी का व्याख्यान हनुमान टैकरी पर धुमधाम से मनाया गया फाग उत्सव
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ द्वारा शुक्रवार को हनुमान टेकरी पर फाग उत्सव मनाकर पं. विजयशंकरजी मेहता के व्याख्यान कार्यक्रम के आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया। समिति के तरूण बैरागी द्वारा बताया गया कि शुक्रवार 13 मार्च को हनुमान टेकरी पर फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मेघनगर की मातृशक्तियों द्वारा संचालित भजन मंडली ने दोप. 3 से 6 भजन संकीर्तन किया तथा गुलाल द्वारा फाग उत्सव मनाया। जिसमें समिति की महिला सदस्यों के साथ नगर की महिलाएं भी काफी संख्या में उपस्थित थी। फाग उत्सव की सफलता में समिति की श्रीमती सुनीता लाली सोनी, श्रीमती माया बैरागी, आदि कई महिलाओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
प्रतिवर्षानुसार समिति द्वारा इस वर्ष भी मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति मनोज भाटी व्यापारी संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, पाटीदार समाज के अध्यक्ष नाथूलालजीपाटीदार,बापूसिंह कटारा, राणापुर के चिकित्सक डाॅ. एम.के. पोत्दार, मेघनगर के चिकित्सक डाॅ. लक्ष्मीकांतजी सोनी थे। कार्यक्रम का शुभांरभ श्री हनुमानजी बाबा की आरती के साथ हुआ जिसका लाभ मनोजजी भाटी एवं श्रीमती संगीता भाटी द्वारा लिया गया। पश्चात् अतिथियों का पुष्पाहारों से स्वागत किया गया। स्वागत गीत सुश्री किर्ति देवल एवं होली गीत मुकेश कोठारी एवं श्री खुराना सर द्वारा प्रस्तुत किया गया। समिति प्रतिवेदन एवं 8 अप्रेल को आने वाले हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भूमिका गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत द्वारा रखी गई।
अतिथि उद्बोधन के पश्चात् 25 मार्च गुड़ी पड़वा के दिन होने वाले प. विजयशंकरजी मेहता द्वारा ‘‘कुछ पल राम के नाम’’ विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में आगंतुक समस्त के लिए सहभोज का आयोजन था। कार्यक्रम की सफलता में अरूण भावसार, प्रेमअदिबसिंह पॅवार,पवेन्द्र चैहान,अशोक शर्मा, प्रदीप सोनी, मुकेश नीमा, पल्लूसिंह चैहान, महेन्द्रसिंह गेहलोत, प्रकाश धाकड़, प्रेमपड़िहार, लक्की नीमा,ओम सोनी,प्रमोद सिसोदिया, निर्मल सिसोदिया, डाॅ. लोकेश दवे, डाॅ. अरविंद दातला,राकेश झरबड़े,दिलीप चंदेल,सुभाष गिदवाणी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन दिनेश चोहान ने किया।
Tags
jhabua