पत्रकार क्रांति संघ द्वारा सर्वधर्म होली मिलन समारोह संपन्न
कोरोना वायरस से सुरक्षा दृष्टि रखते हुए पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियो ने मास्क वितरण किए
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - भाईचारे और सौहार्द के पहापर्व होली के उपलक्ष एवं रंग पंचमी के अवसर पर पत्रकार क्रान्ति संघ द्वारा सर्वधर्म होली मिलन समारोह का आयोजन शहर की निजी होटल मे कराया गया। कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि, एवं पत्रकारो ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल का तिलक लगाकर बधाई दी। पत्रकार क्रान्ति संघ जिला अध्यक्ष उमेश जंगाले ने कहा की होली ऐसा त्योहार है जो सात रंगों को मिला कर एक रंग बनाती है वह है प्रेम,भाईचारा। आयोजन के आध्यम से हमने सर्वधर्म के लोगो को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुई पुर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि त्योहारों के अवसरो पर ऐसे कार्यक्रम करना अच्छी बात है। पुर्व महापौर अनिल भोसले ने पत्रकारो के कार्यो की सराहना करते हुए कहा पत्रकारो ने सभी सर्वधर्म कार्यक्रम करवा कर एकता और भाईचारे का एक अच्छा संदेश दिया है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार महेश मावले, उपाध्यक्ष अमर दिवाने सहित पुर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, शैली कीर, समाज सेवी सय्यद फरीद सेठ, राजू चारण ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस से सुरक्षा दृष्टि रखते हुए पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियो ने सभी को मास्क वितरण किए। और वही मास्क पहन कर रंग पंचमी मनाई गई। इस दौरान रंजीत परदेशी, मुकेश पुर्वे, मनोज यादव, संजय यावत्कर, त्रिलोक जैन, मनीष मालवीय, एजी कुरेशी, निलेश महाजन,रितेश बाविस्कर, शकील खान, मो. अरमान, विनोद मोरे, सलीम आलम, मुजफ्फर अली, मनिक मगरे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन निलेश महाजन ने किया एवं गणेश गहलोद ने आभार व्यक्त किया।
Tags
dhar-nimad