घटिया निर्माण को लेकर नगर परिषद ने दिया ठेकेदार को नोटिस बेअसर
थांदला (कादर शेख) - नगर के वार्ड क्रमांक 1 में सिविल अस्पताल पुलिस थाना आदि मुख्य मार्ग पर बना सीसी रोड निर्माण के समय ही खराब हो गया है। नगर पालिका, न्यायालय, स्कूल, कॉलेज आदि अधिकांश शासकीय विभाग आने जाने के लिए उपयोगी इस मुख्य मार्ग के निर्माण के निर्माण में अनुभवहीन ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री उपयोग करते हुए घटिया निर्माण किया गया है, जिसका खामियाजा यहाँ की जनता को भुगतना पड़ रहा है। जन समस्या व घटिया निर्माण को लेकर इस संवाददाता ने प्रमुखता से अपने समाचार पत्र में भी कई बार इस मुद्दे को उठाया भी गया बावजूद आज दो माह होने को आये है और यह रोड़ आज पहले से भी ज्यादा बदतर हालत में जनता की दुर्घटना का कारण बना हुआ है। ज्ञातव्य है कि महालक्ष्मी कंट्रक्शन द्वारा करीब 39 लाख रुपये में इस रोड़ को बनाने का काम लिया गया था फिर उसने भी इसको बनाने का जिम्मा कमीशन लेकर अन्य को दे दिया। कमीशन की बंदरबाट के कारण घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से इस रोड ने सभी की पोल खोल कर रख दी। यह रोड़ एक तरफ से तो पूरी उखड़ने लगी है, स्थिति यह है कि सड़क की गिट्टी जगह-जगह से निकल कर खड्डे होने लगे है डस्ट उड़ने लगी है। जिसके चलते जनता को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घटिया निर्माण की आवाज उठाने के कारण नगर परिषद द्वारा ठेकेदार को पुनः रोड़ निर्माण करने के कई नोटिस दिए जा चुके है लेकिन बावजूद इसके ठेकेदार ने न तो एक भी नोटिस का जवाब दिया और ना ही इस रोड़ को सुधारने का प्रयास किया गया है। इधर नगर में आक्रोशित कुछ युवाओं ने इस मार्ग को लेकर जिला कलेक्टर महोदय के पास जन सुनवाई में इस मुद्दे को उठाने की पूरी तैयारी कर ली है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर परिषद के नोटिस का जवाब नही देकर व रोड़ को पुनः सही बनाने का कार्य ठेकेदार करता है या अपनी नेतागीरी व पहुँच के चलते उसका पूरा भुगतान हो जाता है।
यह बोलें जिम्मेदार -
ठेकेदार को घटिया रोड़ निर्माण के लिए भुगतान नही करते हुए अभी तक 3 -4 नोटिस दिये जा चुके है, लेकिन उसका कोई भी जवाब नही आया है। इसकी सूचना संस्था द्वारा सम्भागीय उपसंचालक की तकनीकी शाखा को भी कर दी गई है। उनके द्वारा मुझे अथवा संस्था के इंजीनियर को जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उस अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
अशोक चौहान - सीएमओ - नगर परिषद थांदला।
मैंने देखा है वास्तव में डस्ट की सही सफाई नही होने से रोड़ उखड़ने लगा है। हमने ठेकेदार को रोड़ सही करने के लिए कई बार नोटिस दिये है। जब तक रोड़ सही नही होगा हम उसे सत्यापित नही करेंगे। बाकी उस पर क्या निर्णय लेना है यह वरिष्ठ अधिकारी का कार्यक्षेत्र है।
पप्पू बारिया - उपयंत्री - नगर परिषद थांदला ।
ये सही है रोड़ थोड़ा खराब हो गया है इसलिये हमने ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया है। उससे रोड़ सही करवाया जाएगा तभी उसको भुगतान किया जाएगा। जल्दी ही इस बारें में निर्णय लेंगे।
बंटी डामोर - अध्यक्ष - नगर परिषद थांदला ।
Tags
jhabua