कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण | Corona virus ki roktham ke liye homeopathic davai ka nishulk vitran

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - कोरेना वायरस को  दूर करने के लिए  प्रत्येक  गांव शहर कस्बों में  सामाजिक संस्था अपने अपने स्तर से प्रयास कर रही है  इसी कड़ी में आज रोटरी क्लब अपना मेघनगर आयुष विभाग एवं प्रशासन द्वारा मेघनगर के दाल खली मोहल्ला,बस स्टेण्ड  एवं आवास कॉलोनी में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। दवाई करीब 500 घरों में ढाई हजार लोगों की खुराक वितरण की गई। अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन साहब तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान डॉ मीना भायल ने नगर वासियों को पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह में बुटीक दवाई है इससे कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता होती है अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान नायब तहसीलदार अजय सिंह चौहान नगर परिषद सीएमओ विकास डावर आयुष जिला अधिकारी डॉ मीना भायल डाँ जामुसिंग सेहलोत, डॉ प्रेम सिंह मीणा डॉ राकेश आवासीय, नगर परिषद कर्मचारी रोटरी आर.सी.सी. क्लब की माधुरी खण्डेलवाल हनसा सोलंकी टीना शर्मा बबली शर्मा मंजू वसुनिया रमिला नायक,रोटरी क्लब अपना मेघनगर से भरत मिस्त्री माँगीलाल नायक निलेश भानपुरिया पंकज राका राजेश भंडारी गोविंद सिंह चौहान एवं नगर के मीडिया बंधु भी निशुल्क दवाई वितरण आयोजन में उपस्थित रहे रोटरी झोन 19-के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने बताया कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लगातार हर मोहल्ले वार्ड में निशुल्क दवाई वितरण लगातार जारी रहेगा एवं कृष्णा फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड मेघनगर एवं नगर परिषद मेघनगर के सहयोग से रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा एंटीकोरोना सैनिटाइजर का भी छिड़काव भीड़भाड़ वाले इलाकों में प्रतिदिन जारी रहेगा।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण

Post a Comment

Previous Post Next Post