गायत्री शाक्ति पीठ में धुमधाम व हर्षोल्लास से फागोत्सव उत्सव मनाया | Gayatri shakti peeth main dhoom sham va harshollas se fagutsav manaya

गायत्री शाक्ति पीठ में धुमधाम व हर्षोल्लास से फागोत्सव उत्सव मनाया 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी जागरण का उद्बोधन एवं दीप यज्ञ 

गायत्री शाक्ति पीठ में धुमधाम व हर्षोल्लास से फागोत्सव उत्सव मनाया

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ मे महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर। गुलाल व फुलो होली खेली वही महिलाओं ने एक दुसरे को  गुलाल लगाकर फगोत्सव मनाया । गायत्री शक्ति पीठ की  महिल संयोजक गीता राठौड़ ने बताया कि प्रति एकादशी को महिला मंडल द्वारा भजन किया जाते हैं। साथ ही आज एकादशी होने पर फाग उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। फाग उत्सव मे गायत्री महिला के द्वारा  फागोत्सव के भजन की एक से प्रस्तुति दी गई। 

गायत्री शाक्ति पीठ की महिला मंडल सहयोजक गीता राठौड़ ने बताया कि 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी जागरण का उद्बोधन एवं दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर ज्योति सुनील राठौड़ कीर्ति मनिष राठौड़ , गायत्री वाणी मंजुला राठौड़, मीरा राठौड़ मंजुला समरथ राठौड़, वंदना राठौड़ पुष्पा ओम प्रकाश राठौड़, सपना धर्मेंद्र राठौड़, माया रविंद्र राठौड़, ललिता राजेंद्र राठौड़, ज्योति कांतिलाल, राठौड़, कीर्ति भरत राठौड़, विद्या भरत राठौड़,  संगीता चुन्नीलाल राठौड़, गायत्री दिनेश राठौड़, गायत्री शांतिलाल राठौड़, हिरामणी दिपक, संध्या पवन, शिला दिनेश, आरती दिपक राठौड़ सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post