कड़ी मेहनत का सुखद परिणाम पुरस्कार स्वरूप प्राप्त करना गौरव की बात होती है - युवा चिकित्सक डाॅ. वैभव सुराना
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम ग्राम बिलिडोज (झाबुआ) में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा चिकित्सक डाॅ. वैभव सुराना उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में संस्था संचालिका श्रीमती किरण शर्मा मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डाॅ. कंचन चैहान ने की। शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पश्चात् स्कूली विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के पश्चात् गीत प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय एवं स्वागत उद्बोधन संस्था प्राचार्य डाॅ. कंचन चैहान ने दिया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डाॅ. वैभव सुराना ने कहा कि झाबुआ जिले के सरकारी सहित निजी स्कूलों, जिसमें विषेषकर शारदा विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, जिसे निखारने का काम बखूबी विद्यालय प्रबंधन कर रहा है, जिसका ही परिणाम है कि विद्यालय में आज विभिन्न खेलों के पुरस्कारों का वितरण किया जा रहा है। कड़ी मेहन का सुखद परिणाम पुरस्कार स्वरूप प्राप्त करना गौरव की बात होती है।
पुरस्कार प्रदान किए गए
विषेष अतिथि श्रीमती किरण शर्मा ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी अब पुरस्कार प्राप्त करने के बाद परीक्षाओं की तैयारियो में जुट जाएं। साथ ही उन्होंने विभिन्न खेलों में विजेता रहे विद्यार्थियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पष्चात् संस्था में आयोजित विभिन्न खेलों में सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर संस्था के षिक्षक-षिक्षिकाओं में संगीता बामनिया, ममता भूरिया, योगिता पाठक, सतीष लाखेरी, देवेन्द्र व्यास, मानसिंह भूरिया, यषपाल ठाकुर, दिनेष भूरिया सहित पूरा शाला स्टाॅफ उपस्थित रहा। आयोजन को सफल बनाने में उक्त सभी का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विद्यार्थियों ने माना।
Tags
jhabua
