धार आबकारी विभाग ने 06 पेटी विदेशी मदिरा सहित दो पहिया वाहन जप्त की
धार - आज दिनांक 06/03/2020 को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड के नेतृत्व मे धार जिले के वृत्त सरदारपुर मे माही नदी के पास से गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर धार की ओर से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक MP 11 MH 7170 की विधिवत तलाशी लेने पर 03 पेटी देशी मदिरा प्लेन 03 पेटी गोवा व्हिस्की जप्त कर आरोपी वाहन चालक प्रभु पिता बापू सिंह निवासी गांव आम्भा जिला धार के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1),(क), 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
जप्त की गई मदिरा एंव वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग 44,000 रुपए है
कार्यवाही मे सहायक जिला आबखारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर, आबकारी उप निरीक्षक एस एन सिंगनाथ, एकता सोनकर, वृत सरदारपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
