गायत्री परिजनों का होली मिलन समारोह सम्पन्न | Gayatri parijano ka holi milan samaroh sampann

गायत्री परिजनों का होली मिलन समारोह सम्पन्न


अंजड़ (शकील मंसूरी) - गायत्री शक्ति पीठ में संध्याकालीन बेला को रँगपंचमी उत्सव के रूप में मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख ट्रस्ट्री ड़ॉ एल.ऐन. वडनेरे ने की मुख्य अथिति नगर परिषद अध्यक्षा सन्तोष शेखर पाटनी थी होली मिलन में एक दूसरे को तिलक लगाकर ओर गले मिलकर परिजनों ने बधाइयां दी आयोजन में संगीत निशा का समावेश भी किया गया डॉ अमित वडनेरे - अनिल भावसार व बड़वानी से आमन्त्रित गायकों ने सुमधुर गीतों का गायन किया आभार प्रदर्शन ट्र्स्ट के जगदीश एग्रो ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post