ओलावृष्टि ने मचायी तबाही, भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने लिया जायजा | Ola vrishti ne machai tabahi bhajpa pratinidhi mandal me liya jayja

ओलावृष्टि ने मचायी तबाही, भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने लिया जायजा

ओलावृष्टि ने मचायी तबाही, भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने लिया जायजा

सिवनी (संतोष जैन) - जिला मुख्यालय के सहित जिले के कई ग्रामो में शुक्रवार शाम हुई ओलावृष्टि ने खेतो में खड़ी फसलों को बुरी तरह तबाह कर दिया । हुई ओलावृष्टि से किसान सहम गए। छोटे किसानों के आंखों में हुई  तबाही के कारण आंसू स्पष्ट रूप से देखे जा रहे है । क्षेत्र में शुक्रवार को आंवले से भी बड़े आकार के ओले लगातार बरसते रहे । क्षेत्र के किसानों ने ओले गिरते समय की तस्वीरें भी मोबाईल में कैद की हुई जो थी जो दिखाई गयी जिसमें कई स्थानों पर  सूखे ओले गिरने का नजारा दिखाया गया तस्वीरे बता रही थी की ओलो की बरसात से जमीन पट गयी थी और लग रहा था कि जमीन पर सफेद चादर डाल दी गयी है । मूसलाधार ओलो की बारिस से गेंहू सहित अन्य फसलों की बर्बादी किसानों की तबाही का मंजर बना गयी । 

 क्षेत्रीय सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन एवं क्षेत्रीय विधायक दिनेश राय मुनमुन के निर्देश पर भाजपा जिलामंत्री प्रहलाद पटेल, भाजपा नेता शिवकुमार सनोडिया किसानसंघ के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह बघेल भाजपा आई टी सैल के जिला संयोजक मनोज मर्दन त्रिवेदी, क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजेश सक्सेना, रवि चंद्रवंशी, दयाराम सनोडिया, ऋषि सक्सेना सहित अन्य भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने प्रभावित क्षेत्रों के खेतों में जाकर किसानों से चर्चा की और नुकसानी का जायजा लेकर भाजपा नेताओं एवं भाजपा जिला अध्यक्ष को अवगत कराया। भाजपा के इस प्रतिनिधि मंडल ने प्रभावित क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से देखा है कि शुक्रवार को हुई ओला वृष्टि में किसानों को भारी नुकसानी हुई है । ओलों की मार से फसलों के नुकसान के साथ ही  घर की छत में लगी सीमेंट शीट में कई सुराख हो गए। लगभग 200 ग्राम के ओलों की मार से पत्तागोभी, आलू, प्याज, टमाटर, बैंगन सहित गेहूं, चने की फसल तो जमीन में बिछ  गई।

भाजपा के इस प्रतिनिधि मंडल ने पीपरडाही, सुकरी, कोहका, चारगांव, मरझोर, फुलारा, कारीरात, जमुनिया करहैया, भंडारपुर सहित अन्य गांवों में ओलावृष्टि व बारिश से हुई नुकसानी को देखा और किसानों को ढाढस बंधाते हुये कहा कि भाजपा इस विपदा की घड़ी में पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानों के साथ है और क्षेत्रीय सांसद लोकसभा चलने तथा विधायक क्षेत्र से बाहर होने के कारण तत्काल नहीं पहुँच सकें है परंतु उन्हें जानकारी है और उन्हीं के निर्देश पर हम सभी यहाँ पहुँचे है । किसानों को नुकसानी पर सरकार से मदद दिलाने के लिये भाजपा सरकार पर पूरा दबाव बनायेगी और आवश्यक हुये तो किसानों को उनका हक दिलाने के लिये हर संवैधानिक लड़ाई लड़ेगी ।  किसानों के मुताबिक गेहूं, चने व अन्य फसलों में तैयार दाने टूटकर बिखर गए हैं।

पीपरडाही गांव के एक किसान  ने बताया कि उसने दो एकड़ के रकबे में 60 हजार रुपये खर्च कर ड्रिप सिस्टम लगाया था। मल्चिंग विधि से एक एकड़ रकबे में डिंगरे व एक एकड़ में तरबूज के बीज लगाए गए थे। जोरदार ओलावृष्टि के कारण मल्चिंग के लिए लगाई गई पॉलीथिन में हजारों सुराग हो गए हैं। अन्य किसानों को भी नुकसान हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post