धर्म निष्ठ श्राविका विमला देवी का निधन
रानापुर (ललित बंधवार) - पुण्य सम्राट श्री मद विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी की परम् अनुयाई श्री मती विमला देवी का अरिहंत शरण हो गया।
वरिष्ठ पत्रकार मोतीलालजी चंद्रशेखर जी कीभाभी,चंद्रकांत,निरंजन,महेश जितेंद्र की माताजी श्री मती विमलादेवी पति स्व.शांतिलाल जी सालेचा एक धर्मनिष्ठ श्राविका थी,उन्होंने अपने जीवन में जैन आम्नाय की सारी तपस्याएं पूर्ण करली थी।अभी भी नित्य देव दर्शन,पूजन,जप एवम तप किया करती थी। श्री मती सलेचा के निधन से समाज में एक सच्ची श्राविका कमी हो गई है।वर्तमानाचार्य श्री मद नित्यसेन सूरिजी ने भी विमलादेवी के निधन को समाज की अपूरणीय क्षति बताते हुए भावांजली दी।
अंतिम यात्रा निवास से निकाली गई जो नगर भृमण करते हुए मुक्ति धाम पहुची जहा पुत्र और रिश्तेदारों ने मुखाग्नि दी। पत्रकार संघ की और से सुरेश समीर,संजय अग्रवाल,अनिल जेंन,(अन्नू) सौरभ पोरवाल,ललित जेंन ने साल और पुष्प अर्पित किये।
श्वेताम्बर संघ के दिलीप सकलेचा, चन्द्र सेन कटारिया,रमेश नाहर, प्रदीप भंसाली,सज्जन कटारिया मनोहर सकलेचा,इंद्रमल कटारिया,ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
Tags
jhabua