भाजपा नगर मंडल को सहयोग निधि के रूप में सांसद डामोर ने सौपा 21 हजार रुपये का चैक
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारतीय जनता पार्टी देश की एक मात्र ऐसी राजनैतिक पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं से ही धन का संग्रहण करके अपने संगठन को चलाने का काम करती है। इस निधि से एकत्र होने वाली रकम से ही संगठन के रोजमर्रा के खर्च चलते हैं।
इसी से कार्यालय के रखरखाव, कार्यरत कर्मचारियों को वेतन बांटने से लेकर बैठक और कार्यक्रमों पर खर्च होता है। आजीवन सहयोग निधि का आधा पैसा प्रदेश कार्यालय और आधा जिला कार्यालय के बीच बांटा जाता है।
उक्त बात रविवार को सांसद कार्यालय में नगर भाजपा मंडल को 21 हजार की सहयोग निधि का चैक प्रदान करते हुए भाजपा सांसद गुमानसिंह डामोर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होने कहा कि अन्य दलों से हट कर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है जिसमे प्रत्येक कार्यकर्ताओं को फख्र होता है कि संगठन को सुचारूरूप से चलाने में उसका भी योगदान है।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री भूपेश सिंगोड, नाना राठौर के अलावा भाजपा नेता मनोज अरोडा,भूरू चोहान सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा नगर भाजपा मंडल को दिये गये सहयोग के लिये नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने पूरे मंडल की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।
Tags
jhabua