देवझिरी में विराजमान हुये आचार्य सुरेशविजयजी मसा
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - देवझिरी तीर्थ में आदिनाथ राजेन्द्र मणिभद्र जैन तीर्थ पर आज बुधवार 19 मार्च को तीर्थ के प्रेरणास्त्रोत आचार्य सुरेशविजयजी मसा. आदि साधु भगवन देवझिरी तीर्थ में विराजमान रहे। वही देवझिरी तीर्थ में भोलेनाथ के दर्शन के साथ ही माॅ नर्मदा के भी दर्शन वंदन करे। वही मंदिर पर विराजित होकर आदिवासी अंचल के बच्चो को धर्म के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष जैन श्वैताम्बर श्रीसंघ के संरक्षक निर्मल मेहता ने जैन श्वैमाम्बर एंव जिले वासियो से आचार्य भगवन के दर्शन वंदन करने की अपील की। इस अवसर पर झाबुआ श्रीसंघ से मनोहरलाल भंडारी, थांदला से मनीष जैन, राणापुर श्रीसंघ से भी कई श्रावक श्राविकाएं भी मौजूद थे। श्री संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल कोठारी ने बहार से पधारे हुये अतिथियो का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया।
Tags
jhabua
