जनता कर्फ्यू को लेकर जागरूक देशवासी
धार - धार जिले के ग्राम जिराबाद में आज सभी नगर वासियो ने मिशन कोरोना को हराना है को लक्ष्य मानकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया । जहां जनता कर्फ्यू को लेकर चहल पहल भरी गांव की गलियां सुनसान दिखी वही ग्राम के हर बड़े छोटे संस्थान भी बंद रहे। गांव के नागरिकों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 5 बजे अपने घरों में ही ताली व थाली बजाकर कोरोना वायरस को चुनोती दी और बता दिया कि हम तौयार है लड़ने को ।
Tags
dhar-nimad