कोराना वायरस को लेकर मप्र-गुजरात की सीमावर्ती पर आने-जाने वालो के स्वास्थ्य जांच में जुटा प्रशासन का अमला
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - देश मे तेजी से पेर पसार रहे कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन मुस्तेद हो चुका है। कोरोना वायरस से निपटने को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। फलस्वरूप जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य जांच चौकियां स्थापित की है। जिले की सीमावर्ती इलाकों में सघन जान की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन ने स्वास्थ्य जांच चौकी स्थापित की है जिसमे जिले के ग्राम चांदपुर स्तिथ गुजरात सीमा पर प्रशासन का अमला राहगीरों की जांच कर रहा है। मप्र ओर गुजरात से आने-जाने वाले लोगो के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। साथ ही उनका लेख जोखा भी रखा जा रहा है। हर आने वालों को स्वास्थ्य विभाग की टीम गम्भीरता से जांच रही है। वही मप्र जाने वालों को गुजरात राज्य के लोगो को गुजरात की ओर रवाना किया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर चांदपुर जांच चौकी पर तैनात पटवारी रोहित पडियार ने प्रशासन की तैयारियों से अवगत कराते हुवे बताया कि जिला प्रशासन ओर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यहां पर जांच चौकी स्थापित की गई है। जिसमे मप्र-गुजरात की बार्डर पर आने-जाने वाले राहगीरों के स्वास्थ्य की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। अभी तक इस जांच चौकी पर एक भी कोरोना से पीड़ित मरीज नही पाया गया है । उन्होंने आमजनों से अपील की है कि वह स्वास्थ्य विभाग की जारी एडवाजरी का पालन करे, जिससे कोराना नामक बीमारी से बचा जा सके। इस दौरान पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।
Tags
jhabua