कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के दूसरे दिन भी जिला बंद सफल रहा
जिला प्रषासन की ओर से माकूल व्यवस्था सुनिष्चित की गई
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता के लॉक डाउन आदेषानुसार अलीराजपुर जिला 23 मार्च को पूर्णतः बंद रहा। आवष्यक वस्तुओं को छोड जिलेभर में अन्तराज्यीय परिवहन सेवा, अन्तर जिला परिवहन सेवा, दुकानें आदि बंद रही। जिला प्रषासन के आह्वान पर समस्त जिलेवासियों ने पूरा समर्थन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु बंद रखा। आमजन अपने-अपने घरों में रहे। पुलिस राजस्व, स्वास्थ्य सहित कोरोना वायरस से बचाव के कार्य में लगे अन्य विभाग का अमला पूरे मुष्तेदी के साथ जिले में विभिन्न स्थानों पर तैनात रहा। वहीं नगरीय एवं कस्बाई क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण चैन को तोडने हेतु बंद में सभी ने घरों में रहते हुए बंद को सफल बनाया। नगर पालिका कर्मियों द्वारा बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों को सेनेटाइज करने की कार्रवाई की। वहीं प्रतिबंधात्क आदेष के तहत आमजन अपने घरों में ही रहे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बनाने हेतु समूह की महिलाएं, अन्य सिलाई कार्य वाले सिलाई कारीगर मानवता के लिए आगे आए। उन्होंने मास्क निर्माण कर वितरित किये।
Tags
jhabua